Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

दिल चोरी - Dil Chori (Yo Yo Honey Singh, Simar Kaur, Ishers, Sonu Ke Titu Ki Sweety)

$
0
0
Movie/Album: सोनू के टीटू की स्वीटी (2018)
Music By: यो यो हनी सिंह
Lyrics By: यो यो हनी सिंह, सिंघस्ता, शेरा
Performed By: यो यो हनी सिंह, सिमर कौर, आइशर्स

सुनो कल रात की कहानी
पी ली रेड वाइन मैंने पुरानी
लाख रोका था यारों ने
के ना कर तू मनमानी
मिली मुझे एक अप्सरा
कैंदी मेरे कोल आ ज़रा
मुझको ये तू बता
क्या है तेरा दिल लापता

दिल चोरी साड्डा हो गया
ओए की करिए की करिए
दिल चोरी साडा हो गया
ओए की करिए की करिए
नैनों में किसी के खो गया
ओए की करिए की करिए
ओ मैडम तेरी चाल
तेरे सिल्की सिल्की बाल
अब मैं इससे ज्यादा क्या कहूँ
मैं नशे में टल्ली हो गया
ओये की करिए की करिए
दिल चोरी साड्डा हो गया
ओये की करिए की करिए

मुंडे कुड़ियाँ सब रल मिल जाएँगे
हो के क्रेज़ी जब फ्लोर में आएँगे
सारे मिल के नोट उड़ाएँगे
ज़ूम कर कर के विडियो बनवाएँगे
सारे हैं यार आज सारे हैं कज़न
लैट्स सेलिब्रेट प्री-वेडिंग शगन
ढूँढता हूँ मैं भी दिल वो कँवारा
जिसके लिए लगे दिल की लगन
कईओं के आज होंगे रिश्ते पक्के
जिनके हो रहे हैं नैन मटक्के
तू भी अख सीधी मेरे उत्ते रखे
दस की करिए
दिल चोरी साड्डा हो गया...

सारी रात सारी दारु सारी मैंने खींच दी
वेडिंग है यार की तो कम पार्टी विथ मी
धीरे कहो कौन जूते छुपाएगा
जो भी छुपाएगा वो छित्तर खाएगा
सुपर से ऊपर माहौल बनाना है
बुआ फूफड़ जी को भी नचाना है
पूरा पूरा मस्ती पे ज़ोर रहेगा
ओ पी लो कोई कुछ न कहेगा
पंजाबी वेडिंग में लड़कियाँ पटती हैं
दारु चलती है खुल्ली बटती हैं
दारू चली है तो दूर तक जाएगी
कैटरिंग वाले की शामत आएगी
दिल चोरी साड्डा हो गया...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>