Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

चल मेरे भाई - Chal Mere Bhai (Sanjay Dutt, Salman Khan, Title Track)

$
0
0
Movie/Album: चल मेरे भाई (2000)
Music By: आनंद-मिलिंद
Lyrics By: समीर
Performed By: संजय दत्त, सलमान खान

मान मेरा कहना, अब ज़िद कर ना
अरे पहले कुछ बोल तो सही

चल मेरे भाई, चल मेरे भाई
(ये लो, उठने को नहीं हो रहा है
चलने को बोल रहा है, पहले उठाओ तो सही)
कितनी बार बोला, शराब नहीं पीना
लीवर सड़ जायेगा रे भाई
टुल्ल हो गया है, तू फुल हो गया है
ना बात ये समझ तेरे आई
(ये पहली बार बोला है हाँ)
चल मेरे भाई...

(चल ही तो रहा हूँ यार,
शराब मैंने पी है और चढ़ी आपको)
तू तो कहता था कि मैं हूँ तेरा यार
मेरे सिवा किसी से नहीं है तुझे प्यार
(नहीं है, और I tell you कभी होइंगा भी नहीं)
छोटा है तू, मैं हूँ तुझसे बड़ा
कम नहीं कर, मेरी इज्ज़त बढ़ा
(सॉरी यार भाई, mistake became wrong,
आज के बाद ऐसा कभी नहीं होइंगा ओके)
सुन मेरे नाटू, ओये सुन मेरे बेटू
हँस रहा मोची, देख हँस रहा नाई
चल मेरे भाई...

कितनी बार बोला, मैं यूँ ही नहीं डोला
कोई बात मेरे दिल में है भाई
नौटंकी नाटू की बंद हो जायेगी
पहले होने दे तू अपनी सगाई
चल मेरे भाई...

(अरे भाई ये आप आलरेडी पांच बार बोल चुके हैं
मेरे को लगता है की आप टुन्न हो गयेले, आप फुल हो गए
आपका लीवर सड़ जायेगा
ए भाई! मैं पिंकी में हूँ कि वो एक्चुअली आ रेली सपना इधर
तुम दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लग रही है)

देख मेरे भाई के हैं ठाठ नवाबी
होने वाली है अब इसकी तू भाभी
मेरा तू ख्याल चाहे रखना नहीं
इसको उदास कभी रखना नहीं
सुन मेरी सपना, ये है मेरा अपना
(अगर ये आपका ख्याल नहीं रखेगी, तो ये भाभी wrong है,
मैं जाके राईट भाभी लेके आऊंगा आपके लिए ओके)
मेरी जान इसकी जान में समाई
चल मेरे भाई...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>