Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

साथिया तू मेरे - Sathiya Tu Mere (Asha Bhosle, Md.Rafi, Insaan)

$
0
0
Movie/Album: इंसान (1982)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले, मोहम्मद रफी

साथिया, तू मेरे सपनों का मीत है
तू मेरे होंठों का गीत है
अपनी जनमों की प्रीत है
खाओ क़सम न हो ये प्यार कम
यही वादा करो यही रीत है
साथिया तू मेरे सपनों...

सितारे जानते हैं, नज़ारे जानते हैं
सदा के हम साथी ये सारे जानते हैं
साथिया, तू सदियों से मेरे साथ है
बरसों पुरानी मुलाक़ात है
तू मेरा दिन मेरी रात है
खाओ क़सम...

ये रुत मस्तानी ये फूल ये जवानी
ये सब तुझसे है ओ मेरे दिल जानी
साथिया, मैं तेरे बिन कुछ भी नहीं
तू मेरे बिन कुछ भी नहीं
ये रात दिन कुछ भी नहीं
खाओ कसम...

बहारों से ये पूछो कि धारों से ये पूछो
कहेंगे यही सारे हज़ारों से ये पूछो
साथिया, तू मेरा दिल मेरी जान है
तू मेरा अरमान है
तू ही मेरी पहचान है
खाओ क़सम...a

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles