Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

बस एक सोच - Bas Ek Soch (Ali Zafar, Tere Bin Laden)

$
0
0
Movie/Album: तेरे बिन लादेन (2010)
Music By: अली ज़फ़र
Lyrics By: अली ज़फ़र
Performed By: अली ज़फ़र

बस एक सोच से, बन जाए पूरी कहानी
दुनिया चाहे जो बोले, हमको तो है ये सुनानी
क्या गलत है क्या सही, हमने ये सोचा ना कभी
सपने हो पूरे, रह जाए ना कोई कमी
तो बस एक सोच...

ख्वाब है तो रंगीं ये जहां
ज़िन्दगी हँसती है
आज हैं तो कल होंगे कहाँ
अपनी ख़ुशी सस्ती है
हम भी कभी मशहूर हों
थोड़े से मग़रूर हों
पाने को जाँ तरसती है
सपने हो पूरे, रह जाए न कोई कमी
तो बस एक सोच...

सोचा जो वही तो पाना है
कुछ तो कर के दिखाना है
क्या हैं हम कहाँ अपने कदम
कहाँ अपना ठिकाना है
अब तलक जो ना देखी हो
अपने मन की हैं मंज़िल वो
हमको उस पार जाना है
सपने हो पूरे, रह जाए ना कोई कमी
हाँ, बस एक सोच...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>