Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

पा लिया है प्यार - Paa Liya Hai Pyar (Alka Yagnik, Udit Narayan, Kyo Kii Main Jhuth Nahin Bolta)

$
0
0
Movie/Album: क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता (2001)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

पा लिया है प्यार तेरा अब नहीं खोना
ओ मेरे सोना, तुम मेरे हो ना
पा लिया है प्यार तेरा अब नहीं खोना
ओ मेरी सोना, तुम मेरी हो ना

बड़ी हसरतों से तुझे देखती हूँ
तेरे दिल में अपनी जगह ढूँढती हूँ
मेरा प्यार तुझसे सदा ये कहेगा
मेरा दिल है तेरा, तेरा ही रहेगा
अच्छा लगता है जानू, फिर से कहो ना
ओ मेरे सोना...

दीवानी हूँ तेरी, तू अपना बना ले
इन आँखों में मेरा, सपना सजा ले
मैं तय कर चुका हूँ, तुझे ही चुनूँगा
कसम है तेरी, तेरा दूल्हा बनूँगा
कब ले के आओगे बारात ये कहो ना
ओ मेरे सोना...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>