Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

जब मिला तू - Jab Mila Tu (Vishal Dadlani, I Hate Luv Storys)

$
0
0
Movie/Album: आई हेट लव स्टोरी (2010)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: अन्विता दत्त गुप्तन
Performed By: विशाल ददलानी

जैसे घड़ी की गिरह से, वक़्त कहीं पे गिरा हो
जैसे रोशनी सुबह से, हो जाये जुदा
जैसे गाने और नज़म से, सुर कोई चुरा ले
वैसे आधा-अधूरा, मैं हूँ तेरे बिना
जब मिला तू रु तुरु तू रु तुरु तू
ना थी कमी, ना जुस्तुजू रु तुरु तू
और आधे आधे पल हुए फिर पूरे यूँ
जब मिला तू रु...

खाली जो रात हो
मैं ख्वाब चाँद तारों से वो पूरी भर दूँ
तेरी जो बात हो
मैं बिन कहे ही आधी-पौनी पूरी कर दूँ
जो आधे से हम हैं, वो पूरे हो तुमसे
ना जाने ये सौदा भी कब तय हुआ
अधूरे से किस्से, बराबर के हिस्से
तू दिल तो मैं दुआ
जब मिला तू रु...

गर तू जो खोई हो
तो गुमशुदा ये ज़िन्दगी बसर कर दूँ
मंजिल जो सोयी हो
तो ख्वाब सारे तेरे ही नज़र कर दूँ
तू आधे से दिल को, जो लाएगी भी तो
मैं सौ ख्वाइशों से ही भर दूँगा वो
करे ना यकीं तू, अभी के अभी तू
तो आ के आज़मा
जब मिला तू रु...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles