Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

एक्सक्यूज़ मी, क्या रे - Excuse Me, Kya Re (Nitin Raikwar, Nisha, Simmie, Style)

$
0
0
Movie/Album: स्टाइल (2001)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: नितिन रैकवार
Performed By: नितिन रैकवार, निशा

एक्सक्यूज़ मी, क्या रे
मेरा दिल तेरे पे फ़िदा रे
बस स्टॉप पे देखा तुझे पहली बार
झटके में हो गया तेरे से प्यार
बोलता हूँ मैं सच्ची बात
समझ मत इसको बकवास क्या
एक्सक्यूस मी, हाँ बोल ना
मैं पहले से शादी-शुदा रे

एक्सक्यूज़ मी, क्या रे
मेरा दिल तेरे पे फ़िदा रे
एअरपोर्ट पे देखा तुझे पहली बार
फ्लाइट में हो गया तेरे से प्यार
बोलता हूँ मैं सच्ची बात
प्लीज़ ट्राय टू अंडरस्टैंड मी यार
एक्सक्यूज़ मी, क्या रे
मैं दो बच्चों की माँ रे

अभी तो हूँ साला रोड़पति
लड़की चाहूँ करोड़पति
जिसके दस-बारह बंगले हो
बनना चाहूँ मैं उसका पति
उसके पास फरारी हो
जिसमें मेरी सवारी हो
फोरेन वोरेन मैं घूमूँ
एन.आर.आई. की वो छोरी हो
होगी कहाँ ऐसी लड़कियाँ, ढूँढूं कहाँ उनको

एक्सक्यूज़ मी, क्या रे
मेरा दिल तेरे पे फ़िदा रे
रेस कोर्स में देखा तुझे पहली बार
काउंटर पे हो गया तेरे से प्यार
बोलता हूँ मैं सच्ची बात
समझ मत बकवास यार
एक्सक्यूज़ मी, क्या रे
पुलिस में है मेरा मियाँ रे

रंग से क्या लेना है, पैसे वाली पाना है
क्या करूँ मैं भी यारों, महंगा बड़ा ज़माना है
घर जमाई बन जाऊँ, बैठ कर मेवा खाऊँ
उसके बाप के पैसों को, अपनी जेब से लुटवाऊँ
होगी कहाँ ऐसी तितलियाँ, ढूँढूं कहाँ उनको

एक्सक्यूज़ मी, क्या रे
मेरा दिल तेरे पे फ़िदा रे
बरसात में देखा तुझे पहली बार
छाते में हो गया तेरे से प्यार
बोलता हूँ मैं सच्ची बात
कभी तो समझा कर यार
एक्सक्यूज़ मी, बोल रे
देखे है मेरा पिया रे

एक्सक्यूज़ मी, क्या रे
मेरा दिल तेरे पे फ़िदा रे
थिएटर में देखा तुझे पहली बार
इंटरवल में हो गया तेरे से प्यार
बोलता हूँ मैं सच्ची बात
अरे तू तो मान जा
एक्सक्यूज़ मी, यस प्लीज़
बन जा मेरा भैया रे

एक्सक्यूज़ मी, क्या रे
मेरा दिल तेरे पे फ़िदा रे
सलवार में देखा तुझे पहली बार
सोमवार को हो गया तेरे से प्यार
बोलता हूँ मैं सच्ची बात
मेरे ख्याल से तू समझ गई

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>