Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

तेरे जैसा मुझको - Tere Jaisa Mujhko (Tulsi Kumar, Arko, Satyamev Jayate)

$
0
0
Movie/Album: सत्यमेव जयते (2018)
Music By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Lyrics By: आर्को प्रावो मुखर्जी
Performed By: आर्को, तुलसी कुमार

तेरे जैसा मुझको बना दे
मेरा ना दूजा कोई
संत और पीर हुए सब रब के
मैं तो तेरी होई
तेरे जैसा मुझको...

मुझे बस यार या,र इक बार-बार
रब तू है तो दिला दे
सब वार वार, हर बार बार
मेरे यार यार से मिला दे
मुझे बस यार...

मैं जहाँ जहाँ गया वहाँ, बसर फ़िज़ूल था
बस एक तेरी उन्हीं निगाहों को, हमेशा ढूँढता
मेरे रात की सुबह, मेरे दर्द की दवा
ना ज़मीं ना आसमां, हो हमारे दरमियाँ
तेरे जैसा मुझको...

मुझको वजूद दे, या कोई नाम दे
चाहे तू दे दे सज़ा भी
मेरा हक़ मैं तुझ में खोयी
दर्द हुआ न ज़रा भी
तेरे जैसा मुझको...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>