Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

सरफिरी सी बात - Sarphiri Si Baat (Shreya Ghoshal, Babul Supriyo, Laila Majnu)

$
0
0
Movie/Album: लैला मजनू (2018)
Music By: निलाद्री कुमार
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: श्रेया घोषाल, बाबुल सुप्रियो

सरफिरी सी, बात है तेरी
आएगी ना, ये समझ मेरी
है ये फिर, डर मुझको
मैं ना कह दूँ, हाँ तुझको
सरफिरी सी, बात...

भूली मैं, बीती
ऐसे हूँ, जीती
आँखों से, मैं तेरी
ख़्वाबों को, पीती हुई
सरफिरी सी, बात है मेरी
आएगी ना, ये समझ तेरी

चलो बातों में बातें घोलें
आओ थोड़ा सा खुद को खोलें
जो ना थे हम, जो होंगे नहीं
आजा दोनों, वो हो लें

तेरी बातें, सोचती हूँ मैं
तेरी सोचें, ओढ़ती हूँ मैं
मुझे ख़ुद में, उलझा कर
किया घर में, ही बेघर
सरफिरी सी बात है मेरी
सरफिरी सी बात है तेरी

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>