Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

जो प्यार करता है - Jo Pyaar Karta Hai (Manohar Shetty, Kavita Krishnamurthy, Anuradha Paudwal, Yeh Raaste Hain Pyaar Ke)

$
0
0
Movie/Album: ये रास्ते हैं प्यार के (2001)
Music By: संजीव-दर्शन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मनोहर शेट्टी, कविता कृष्णामूर्ति, अनुराधा पौडवाल

किसी की आँखों का काजल बन जाता है
किसी की ज़ुल्फों का बादल बन जाता है
किसी की तीरों का घायल बन जाता है
जो प्यार करता है, पागल बन जाता है
किसी की आँखों का...

प्यार में जीना, प्यार में मरना
आज ही कर लो जो है करना
देर बहुत हो जाएगी वरना
आज का दिन जो गुज़र गया
तो कल बन जाता है
जो प्यार करता है...

यादें उमंगें अरमाँ सपनें
सबके यहाँ घर अपने-अपने
ये सच है ये माना सब ने
शहर ये दिल का उजड़े
तो जंगल बन जाता है
जो प्यार करता है...

दिल देता है जाँ लेता है
अमृत में विष भर देता है
जीना मुश्किल कर लेता है
प्यार कभी हर एक मुश्किल
का हल बन जाता है
जो प्यार करता है...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>