Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

इतना मैं चाहूँ तुझे - Itna Main Chaahun Tujhe (Alka Yagnik, Udit Narayan, Raaz)

$
0
0
Movie/Album: राज़ (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
Performed By: अल्का याग्निक, उदित नारायण

इतना मैं चाहूँ तुझे
कोई किसी को ना चाहे
तू भी मुझसे प्यार करे
काश वो दिन भी आये

इतना मैं चाहूँ तुझे
कोई किसी को ना चाहे
तेरे बारे में जब सोचूँ
आँख मेरी भर आये
इतना मैं चाहूँ...

तुमको नहीं मालूम मैं तुझसे
कितनी मोहब्बत करता हूँ
याद में तेरी तनहा अकेला
मैं तो आँहें भरता हूँ
नज़रें उठाऊँ, नज़रें झुकाऊँ
सामने तू मुस्काये
इतना मैं चाहूँ...

खुद पे तो मैं पहरे लगा लूँ
रोक ना पाऊँ यादों को
भूल गया तू, मैं ना भूली
उन कसमों, उन वादों को
दूरी मुझको जीने ना दे
तन्हाई तड़पाये
इतना मैं चाहूँ...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>