Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

हम भी जवाँ हैं - Hum Bhi Jawaan Hain (Dilraj Kaur, Bhupinder Singh, Poonam)

$
0
0
Movie/Album: पूनम (1981)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: अंजान
Performed By: भूपिंदर सिंह, दिलराज कौर

आ हम भी जवाँ हैं सनम
दिल भी जवाँ है सनम
कैसे मोहब्बत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं...

वो महबूब ऐसा जब सामने हो
जवाँ दिल से कैसे शरारत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं...

दिल आएगा महजहाँ
वो न रोके रुकेगा जाने-जाँ
ये होता रहा है यहाँ
हो ये होता रहेगा यहाँ
आ देखेंगे हम भी कभी
दिल पे हमारी तेरी
कैसे इनायत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं...

मोहब्बत की बातों में, कुछ दम नहीं है
मोहब्बत कयामत से, कुछ कम नहीं है
मसीहा नहीं है, कोई दर्द-ए-दिल का
मोहब्बत से बढ़ के कोई ग़म नहीं है

जो होना था वो हो गया
हे वो रंज-ओ-ग़म भूल जा
दिल फिर किसी से लगा
वो है प्यार ग़म की दवा
आ दे दे मुझे दिल के ग़म
ये तेरे दिल पे सनम
ऐसी कयामत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं...

मोहब्बत है धोखा, दग़ा आशनाई
वफ़ा का सिला है, यहाँ बेवफाई
यहाँ पूजते हम, सनम पत्थरों की
इबादत मोहब्बत की कब रास आई
हाँ ना बेवफा हैं सभी
आ मेरे दिल में कभी
फिर से शिकायत न होगी
आ हम भी जवाँ हैं सनम...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>