Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

दिल दीवाना बिन सजना के - Dil Deewana Bin Sajna Ke (Lata, SP, Maine Pyar Kiya)

$
0
0
Movie/Album: मैंने प्यार किया (1989)
Music By: रामलक्ष्मण
Lyrics By: देव कोहली, असद भोपाली
Performed By: लता मंगेशकर, एस.पी.बालसुब्रमण्यम

दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है, समझाने से समझे ना
धक-धक बोले, इत-उत डोले दिन रैना
ये पगला है, समझाने से समझे ना

दुनिया माँगे अपनी मुरादें, मैं तो मांगू साजन
रहे सलामत मेरा सजना और सजना का आँगन
इसके सिवा दिल रब से कुछ भी चाहे ना
ये पगला है...

जी ये चाहे बना के आँचल तुमको लपेटूं तन पे
कभी ये सोचू मैं उड़ जाऊं तुमको लिये गगन पे
और भी कुछ हैं दिल के इरादे क्या कहना
ये पगला है...

दर्द जुदाई क्या होता है तुम जानो मैं जानूं
प्यार बुलाए दुनिया रोके किसका कहना मानूं
तुमसे मिले बिन दिल को कुछ भी सूझे ना
ये पगला है...

बन के लहू नस नस में मोहब्बत दौड़े और पुकारे
प्यार में सब कुछ हार दिया पर हिम्मत कैसे हारे
कह दो दुनिया दिल का रास्ता रोके ना
ये पगला है...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>