Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

आया है राजा - Aaya Hai Raja (S.P.Balasubrahmanyam, Appu Raja)

$
0
0
Movie/Album: अप्पू राजा (1989)
Music By: इल्लयराजा
Lyrics By: प्रेम धवन
Performed By: एस.पी.बालासुब्रह्मण्यम

आया है राजा, लोगों रे लोगों
राजा के संग-संग, झूम लो झूम लो

शेरों का मैं हूँ शेर यारों
अरे कोई न मुझसा दलेर प्यारों
सच सच कहता मैं, डट के रहता मैं
आया है राजा...

अरे डर क्या है
धम-धम धमाधम धमाके से नाचो रे हो
जब तक ये दम है, कोई नहीं ग़म है
होगा जो होने दो
यारों, आगे भी, पीछे भी, मुड़ के ज़रा देखो
कोई चुपके से, छुप छुप के आ के न
मारे तुम को यहाँ
अजी वो है शिकारी तो हम भी खिलाड़ी
हार ना माने
पहलवान-वहलवान आएँ जो सामने
मार भगाएँ
खिलाड़ी कौन है? राजा हो राजा
बलवान कौन है? राजा
यूँ छुप के निशाने को रोका है
के धोखे में राजा तो ना आए
आया है राजा...

अजी प्यार में बन जाया करते हैं
हम भी ज़रा भोले हो
पर जब आ जाए सामने दुश्मन
तो बच के जाए ना
प्यारा कोई मिला तो उसे दिल दे डाला हो
कोई अकड़े-वकड़े तो, फिर छोड़े न उसकी जान
चोरों के चोर हैं, वीरों के वीर हैं, आज़मा लो
काटो तो काटेंगे, मारो तो मारेंगे, बाज़ी लगा लो
उस्ताद सबका, राजा हो राजा
और दादा सबका, राजा
अजी बन्दूक तो है खिलौना रे
दिल वाले डरते न गोली से
आया है राजा...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>