Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

हम दोनों जैसा - Hum Dono Jaisa (Sunidhi Chauhan, K.K., Mere Yaar Ki Shaadi Hai)

$
0
0
Movie/Album: मेरे यार की शादी है (2002)
Music By: जीत-प्रीतम
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: सुनिधि चौहान, के.के.

हम दोनों जैसा है कौन यहाँ
रंगीन किया है हमीं ने ये समां
हमसा कोई, कहाँ
हो हो ओ ओ
हम दोनों जैसा...

कोई क्यों ना मिला, क्यूँ हो इसका गिला
हम जवां, हम हसीं, हमको ग़म भी नहीं
ये प्यारा, नज़ारा
पागल न कर दे मेरे दिल को
हम दोनों जैसा...

कोई जो साथ है, प्यारी हर बात है
खुल गए रास्ते, प्यार के वास्ते
कोई आया, तो पाया
इस दिल ने भी अपनी मंज़िल को
हम दोनों जैसा...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>