Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

तन्हां तन्हां यहाँ पे जीना - Tanha Tanha Yahan Pe Jeena (Asha Bhosle, Rangeela)

$
0
0
Movie/Album: रंगीला (1996)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: महबूब
Performed By: आशा भोंसले

तन्हां तन्हां यहाँ पे जीना ये कोई बात है
कोई साथी नहीँ तेरा यहाँ तो ये कोई बात है
किसी को प्यार दे-दे किसी का प्यार ले-ले
इस सारे ज़माने में यही प्यारी बात है
तन्हां तन्हां...

किसी का तो सपना हो आँखों में तेरी
कोई दिलबर तो हो बाँहोँ में तेरी
कोई तो बने हमसफ़र राहोँ में तेरी
ये ज़िन्दगी तो वैसे एक सज़ा है
साथ किसी का हो तो और ही मज़ा है
तन्हा तन्हा यहाँ पे...

ज़मीं आसमां से तो कुछ कह रही है
लहरें भी साहिल से कुछ कह रही है
चाँदनी भी चाँद से कुछ कह रही है
किसी ना किसी से कोई कुछ तो कह रहा है
तू दिल की बात कह दे, कहने में क्या है
तन्हा तन्हा यहाँ पे...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>