Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

सुभानल्लाह - Subhanallah (Sreeram Chandra, Shilpa Rao, Yeh Jawaani Hai Deewani)

$
0
0
Movie/Album: ये जवानी है दीवानी (2013)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: श्रीराम चंद्रा, शिल्प राव

इक दिन कभी जो खुद को तराशे
मेरी नज़र से तू ज़रा, हाये रे
आँखों से तेरी क्या-क्या छुपा है
तुझको दिखाऊँ मैं ज़रा, हाये रे
इक अनकही सी दास्ताँ
कहने लगेगा आईना, सुभानल्लाह...
जो हो रहा है, पहली दफा है, वल्लाह
ऐसा हुआ, सुभानल्लाह..

मेरी खामोशी से बातें चुन लेना
उनकी डोरी से तारीफें बुन लेना
कल नहीं थी जो आज लगती हूँ
तारीफ मेरी है खामखां
तोहफा है तेरा मेरी अदा

एक दिन कभी जो खुद को पुकारे
मेरी जुबां से तू ज़रा, हाये रे
तुझमें छुपी सी जो शायरी है
तुझको सुनाऊं मैं ज़रा, हाय रे
ये दो दिलों का वास्ता वास्ता
खुल के बताया जाये ना
सुभानल्लाह...
जो हो रहा है, पहली दफा है, वल्लाह
ऐसा हुआ, सुभानल्लाह...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>