Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

मुंगड़ा - Mungda (Jyotica Tangri, Shaan, Subhro Ganguly, Total Dhamaal)

$
0
0
Movie/Album: टोटल धमाल (2019)
Music By: गौरव-रोशिन
Lyrics By: कुँवर जुनेजा, मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: ज्योतिका टांगरी, शान, सुभरो गांगुली

मैं नशे में या मुझमें नशा है
हर तरफ बस धुआँ ही धुआँ है
मैं नशे में या...
हैं दीवाने मेरे हर जगह यारा
ऐसी अदाएँ मेरी

ओ मुंगड़ा हाँ मुंगड़ा
मैं गुड़ की डली
मंगता है तो आजा रसिया
नाहीं तो मैं ये चली
ए मंगता है तो आजा रसिया
नाहीं तो मैं ये चली
मुंगड़ा, मुंगड़ा, मुंगड़ा
मैं गुड़ की डली
मंगता है तो
ए मंगता है तो...

लुक ऐट मी बेबी यू ड्राइविंग मी क्रेज़ी
आए एम गोइंग ऑल हेज़ी विदाउट यू
व्हाटएवर द वेदर टूगेदर फोरेवर
कॉज़ यू नो आई लव यू एन्ड दैट्स ट्रू
लुक एट मी बेबी...

हो, ले बैयाँ थाम, गोरी गुलाबी
ले बैयाँ थाम, गोरी गुलाबी
दारू की बोतल छोड़
ओ रे अनाड़ी शराबी
दारू की बोतल छोड़
ओ रे अनाड़ी शराबी
हो शराबी
मुंगड़ा, मुंगड़ा, मुंगड़ा
मैं गुड़ की डली
हे, ज़रा तेरा नशा मैं चख लूँ
आया मैं तेरी गली
ज़रा तेरा नशा मैं...
लुक ऐट मी बेबी...

हाँ मुंगड़ा, मुंगड़ा आ हाँ मुंगड़ा
मैं गुड़ की डली
मंगता है तो
ए मंगता है तो...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles


शायद मेरी शादी का ख्याल - Shayad Meri Shaadi Ka Khayal (Lata Mangeshkar,...


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar फरवरी ,2015


सांवरे सांवरे कहे मोसे - Sanware Sanware Kahe Mose (Lata Mangeshkar, Anuradha)


बिहार : मुखिया से विधान सभा तक पहुंचे हैं रफीगंज के विधायक मो. नेहालउद्दीन


101+ Anmol Vachan in Hindi |सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन


भारत के प्रमुख शहर व राज्यों के भौगोलिक उपनाम की सूची


हिन्दी कैलेंडर तिथि ,वार ,अंग्रेजी तारीख सहित - Calendar अक्टूबर,2015


मैं फिर भी तुमको चाहूँगा - Main Phir Bhi Tumko Chahunga (Arijit, Shashaa,...


वारूँ - Vaaroon (Romy, Mirzapur)


विशेष : कश्मीर की आदि संत-कवयित्री ललद्यद



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>