Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

गरजे गजराज हमारे - Garje Gajraj Hamare (Navraj, Gulshan, Hamsika, Abhishek, Junglee)

$
0
0
Movie/Album: जंगली (2019)
Music By: समीर उद्दीन
Lyrics By: कुमार सूर्यवंशी
Performed By: नवराज हंस, गुलशन कुमार, हम्सिका अय्यर, अभिषेक नेहवाल

शोर मचा है जंगल में
सूँड़ उठाये दंगल में
गरजे गजराज हमारे
गरजे गजराज हमारे
हो शोर मचा है...

इनको न तुम छेड़ो भैया
सनक न जाये इनका पहिया
अरे इनको न तुम छेड़ो भैया
सनक न जाये इनका पहिया
ये वैसे तो कूल है
पर इनका एक उसूल है
ये भूलते न भई कुछ भी
इनसे पंगा लेना भूल है

ये बैठ भी जाएँ
तो होते हैं शेर से ऊपर
ये ता ता थैया करते
बड़े मस्त मौजी बनकर
भागे सारे पाँव पसारे
गरजे जब गजराज हमारे
शोर मचा है जंगल में...

धम धम धम धम धम
काँपे धरा-धरा ये
जब पंजा रखे भरा-भरा ये
हो, धम धम काँपे धरा-धरा
जब पंजा रखे भरा-भरा ये
मृगनयनी आँखों में बस जा
या फिर उनके रस्ते से हट जा
प्यार से बोलो गोद उठा ले
आँख दिखाई तो धोबी पछाड़े

हो इनका जंगली है टशन
खुद में रहते हैं मगन
शेर खान भी करे हैं
उनके सामने जतन
मिल कर धरती अंबर सारे
करते शत-शत नमन तुम्हारे
शोर मचा है जंगल में...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>