Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

किसी ने मेरा नाम - Kisi Ne Mera Naam (Shaan, Haasil)

$
0
0
Movie/Album: हासिल (2003)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: इसरार अंसारी
Performed By: शान

किसी ने मेरा नाम लिखा
नाम मेरे पैग़ाम लिखा
प्यार लिखा इनकार लिखा
ये दिल गया वो गया
जाने मुझे क्या हो गया
दीवाना दिल ये खो गया
जाने मुझे क्या हो गया
किसी ने मेरा...

दिल तेरा क्यों रूठा है
चैन किसने लूटा है
हमको भी तो बता
कौन है वो क्या करती है
तुझको कैसी लगती है
हमको भी तो बता
हाँ उसका चेहरा देखने को
चाँद दिन में जागता है
उसकी ऐसी अदा
जाने मुझे क्या...

अब ये दिल जुड़ने को है
राज़ अभी खुलने को है
आएगा अब मज़ा
उसने तुझको यार कहा
या सॉरी स्वीट हार्ट कहा
अब चलेगा पता
हे उसने मुझको यार कहा है
एक नहीं सौ बार कहा है
वो भी रातों को जगती है
उसने दिन को शाम कहा है
वो करेगी वफ़ा

हाँ मुझे प्यार हो गया
दीवाना दिल ये खो गया
किसी ने मेरा...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>