Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

बन्दे में था दम - Bande Mein Tha Dum (Sonu Nigam, Shreya Ghoshal, Pranab Biswas, Lage Raho Munna Bhai)

$
0
0
Movie/Album: लगे रहो मुन्ना भाई (2006)
Music By: शान्तनु मोइत्रा
Lyrics By: विधु विनोद चोपड़ा, स्वानंद किरकिरे
Performed By: सोनू निगम, श्रेया घोषाल, प्रणब बिस्वास

ओ आजा रे, हे
हो आजा रे

माटी पुकारे तुझे देश पुकारे
आजा रे अब आजा रे
भूले हम राहें हमें राह दिखा दे
आजा रे राह दिखा दे

ऐनक पहने लाठी पकड़े
चलते थे वो शान से
ज़ालिम कांपे थर थर थर थर
सुनकर उनका नाम रे
हो, कद था उनका छोटा सा
और सरपट उनकी चाल रे
दुबले से पतले से थे वो
चलते सीना तान के
बन्दे में था दम, वन्दे मातरम
बन्दे में था दम, वन्दे मातरम
वंदे मातरम
बन्दे में था दम...

ओ, भाई भाई का दुश्मन है बना रे
नफ़रत की आँधी बहती रे
वहशी दिलों को बापू प्यार सिखा दे
आजा रे बापू आजा रे
वन्दे मातरम
बन्दे में था दम...

हो, झूठ का बढ़ता जाए राज ओ बापू
अपने ही हो गए धोखेबाज़
आज हमें अपनों से बचा ले
आजा रे बापू मेरे
बन्दे में था दम...

पाई-पाई में इन्सान बिका रे
जान ये हो गई सस्ती रे
सोया ज़मीर बापू फिर से जगा दे
आजा रे बापू मेरे
वंदे मातरम...
बन्दे में था दम...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>