Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

मोरया रे - Mourya Re (Shankar Mahadevan, Don)

$
0
0
Movie/Album: डॉन (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन

मेरे सारे, पलछिन सारे दिन
तरसेंगे, सुन ले तेरे बिन
तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है आना ही होगा
तुझको फिर से जलवा...

देखेंगी तेरी राहें, प्यासी-प्यासी निगाहें
तो मान ले तू मान भी ले कहना मेरा
लौट के तुझको आना है
सुन ले कहता दीवाना है
जब तेरा दरसन पाएँगे
चैन तब हमको पाना है
मोरया मोरया मोरया रे
बप्पा मोरया मोरया मोरया रे
मोरया मोरया मोरया रे
बप्पा मोरया मोरया मोरया रे

हो खुशियों के दिन हो
के ग़म का ज़माना
दिल बस लेता है नाम तेरा
तेरे ही कारन है जीवन सुहाना
तू ही तो मन में, तन मन में बसा
हर घड़ी ध्यान रहे तेरा
मै हूँ तेरा चाहने वाला
जपता हूँ तेरी माला
तो मान ले तू मान भी ले...

तू ही तो करता है पूरी हर आशा
तू ही तो बेड़ा पार करे
तू ही तो समझे जो मन की है भाषा
तू ही तो धड़कन दिलों की सुने
तुझसे है, दुनिया में क्या छुपा
अब मैं तुझसे क्या माँगू
तू मेरा मैं तेरा हूँ
तो मान ले तू मान भी ले...

हे, तुझको फिर से जलवा दिखाना ही होगा
अगले बरस आना है आना ही होगा

एक दो तीन चार
गणपति की जय जयकार
पाँच छः सात आठ
गणपति हमारे साथ

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>