Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

भुला देंगे तुमको - Bhula Denge Tumko (Sonu Nigam, Humko Deewana Kar Gaye)

$
0
0
Movie/Album: हमको दीवाना कर गए (2019)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम

न जी सके यहाँ
न मर सके यहाँ
हँसने की बात छोड़ो
न रो सके यहाँ
तो जाएँ हम कहाँ
तो जाएँ हम कहाँ
तो जाएँ हम कहाँ

ये दर्द की आहें, जुदा हुई राहें
भुला देंगे तुमको, सनम धीरे-धीरे
मोहब्बत के सारे, सितम धीरे-धीरे
अभी नाज़ है टूटे, दिल को वफ़ा पे
के टूटेंगे सारे, भरम धीरे धीरे
भुला देंगे तुमको...

दिल मेरा चाहे के सीने से दिल मैं
निकाल के फेंक दूँ
बेदर्द इस बेरहम को हवा में
उछाल के फेंक दूँ
धोखा दिया मुझको धोखा दिया
दिल ने मेरे हाय ये क्या किया
हो दिल मेरा चाहे के...
हो लम्हों से हारे, बुझे नज़ारे
अब तो सहेंगे, ये ग़म धीरे-धीरे
भुला देंगे तुमको...

(हमको दीवाना कर गए
हमको दीवाना कर गए)

तन्हा अकेले में यादों के मेले में
तुम गए छोड़ के
वादों की रस्मों को चाहत की कसमों को
तुम गए तोड़ के
घड़ियाँ सितमगर, कटती नहीं
उल्फत के मंज़र से, हटती नहीं
हो तन्हा अकेले में...
हो जहाँ भी जाऊँ, तुम्हें ही पाऊँ
रुकेंगे हमारे, कदम धीरे-धीरे
भुला देंगे तुमको...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>