Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

जब कभी - Jab Kabhi (Kunal Ganjawala, Alka Yagnik, 36 China Town)

Movie/Album: 36 चाइना टाउन (2006)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: कुणाल गांजावाला, अल्का याग्निक

जब कभी, मैं खो जाऊँ तो
मुझे ढूँढ लोगे ना
जब कभी, मैं तन्हा रहूँ
मेरा साथ दोगे ना
जब कभी, मेरे बहके कदम
तुम थाम लोगे ना

जब कभी, मैं खो जाऊँ तो
मुझे ढूँढ लोगे ना
जब कभी, मैं तन्हा रहूँ
मेरा साथ दोगे ना
जब कभी, मुश्किल हो डगर
तुम संग चलोगे ना
जब कभी, मेरे बहके कदम
तुम थाम लोगे ना

जब कभी, दे आवाज़ दिल
तुम सुन लोगे ना
जब कभी, टूटे ख़्वाब तो
तुम बुन लोगे ना
जब कभी, मुझसे हो ख़ता
मुझे बख़्श दोगे ना
जब कभी, मेरी नम हो नज़र
तुम प्यार दोगे ना

जब कभी, ग़म आएँ सनम
तुम बाँट लोगे ना
जब कभी, मेरे आँसू बहें
उन्हे पोंछ लोगे ना
जब कभी, उमर ढल जाएगी
मुझे यूँ ही चाहोगे ना
लो कसम, कुछ भी हो सनम
तुम दूर जाओगे ना
लो कसम, कुछ भी हो सनम
तुम दूर जाओगे ना

तुम ही मेरी जान हो
तुम ही अरमान हो
तुम ही धड़कनों में हो सनम
दिल का ये इरादा है
तुमसे मेरा वादा है
जीना मरना तेरे संग है सनम
जीना मरना तेरे संग है सनम

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>