Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

अपने तो अपने - Apne To Apne (Sonu Nigam, Jayesh Gandhi, Jaspinder Narula, Title)

$
0
0
Movie/Album: अपने (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: सोनू निगम, जयेश गांधी, जसपिंदर नरूला

बाक़ी सब सपने होते हैं
अपने तो अपने होते हैं
अपने तो अपने होते हैं

चन्ना वे जा के जल्दी चले आना
जाने वाले तैनू पिण्ड दियाँ गलियाँ पुकारेंगी
जाने वाले तैनू बागा विच कलियाँ पुकारेंगी

मुझसे तेरा मोह ना छूटे
दिल ने बनाए कितने बहाने
दूजा कोई, क्या पहचाने
जो तन लागे, सो तन जाने
बीते गुज़रे लम्हों की सारी बातें तड़पाती हैं
दिल की सुर्ख दीवारों पे बस
यादें ही रह जाती हैं
बाक़ी सब सपने होते हैं...

तेरे संग लाड लगावाँ रे
तेरे संग लाड लगावाँ
ओ तेरे संग प्यार निभावाँ रे
तेरे संग प्यार निभावाँ
तेरे संग लाड लगावाँ रे...

मेरी दुआओं में इतना असर हो
हर दर्द ओ गम से, तू बेख़बर हो
उम्मीदें टूटे ना, मेरे आशियाने की
खुशियाँ मिले तुझको, सारे ज़माने की
तेरे संग लाड...

तेरी मेरी राहों मे चाहे दूरियाँ हैं
इन फ़ासलों में भी नज़दीकियाँ हैं
सारी रंजिशों को तू पल में मिटा ले
आजा आ भी जा मुझको गले से लगा ले
तेरे संग लाड लगावाँ...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles