Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

देखूँ तुझे तो प्यार - Dekhoon Tujhe To Pyaar (Himesh Reshammiya, Akriti Kakar, Apne)

$
0
0
Movie/Album: अपने (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया, आकृति कक्कड़

देखूँ तुझे तो प्यार आये
सीने से दिल चला जाए
देखूँ तुझे तो प्यार आये
सीने से दिल चला जाए
तेरे आने से पहले, तेरे जाने के बाद
आती है आती है, तेरी ही तेरी याद
तेरी ही याद सताए
देखूँ तुझे तो प्यार आये...

आँखों में तेरा ही चेहरा रहता है
यादों पे तेरा ही पहरा रहता है
नींदों में तेरे ही सपने सजते हैं
होंठों पे तेरे ही नगमे बजते हैं
ओ मेरे रहनुमा, तुझसे है हर दास्ताँ
तू ही है मंज़िल मेरी
तू ही है मेरा जहां
तू ही मेरा जहां
तेरे आने से पहले...

मुझपे जो छाया है तेरा जूनून है
तू मेरी बेचैनी मेरा सुकून है
तेरा प्यार है सवार
मुझपे तो इस कदर
एक सिवा तेरे न आए कोई नज़र
और गहरी हुई
दिल की गहराइयाँ
अब तो गँवारा नहीं
मुझको तन्हाइयाँ
मुझको तन्हाइयाँ
तेरे आने से पहले...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>