Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

सजदा - Sajda (K.K., Bhool Bhulaiyaa)

$
0
0
Movie/Album: भूल भुलैया (2007)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: सईद कादरी
Performed By: के.के.

माफ़ करे इन्साफ करे
रब होना खफ़ा (होना खफ़ा)
जान-ए-जहां से बेगाने जहां से
अब मैं हूँ जुदा (मैं हूँ जुदा)
जान लिया है, मैंने मान लिया है
मैंने प्यार को अपना खुदा
सजदा, मैं करूँ प्यार का सजदा
सजदा, मैं करूँ यार का सजदा
सजदा, करूँ दीदार का सजदा
सजदा, मैं करूँ प्यार का सजदा
माफ़ करे इन्साफ करे...

हर चाहत मन्नत सी लगे
मुझे दुनिया भी जन्नत सी लगे
ख़्वाबों में बिखरी झलक से मिला
मैं तो ज़मीं पे फलक से मिला
होश नहीं है अब होश नहीं
छाया है मुझपे नशा
सजदा, मैं करूँ प्यार का सजदा...

हर अफसाना नज़र से बयाँ
मेरे एहसास का रंग जवाँ
ऐसे जज़्बातों से दिल ये मिला
जैसे वीरानों में फूल खिला
सारी फ़िज़ा में रवाँ है रवाँ
मेरी धड़कनों की सदा
सजदा, मैं करूँ प्यार का सजदा...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>