Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

दिल का टेलीफोन - Dil Ka Telephone (Meet Bros, Jonita Gandhi, Nakash Aziz, Dream Girl)

$
0
0
Movie/Album: ड्रीम गर्ल (2019)
Music By: मीत ब्रोज़
Lyrics By: कुमार
Performed By: मीत ब्रोज़, नकाश अज़ीज़, जोनिता गाँधी

जब आये तेरी याद मुड़ के जाती नहीं
सजना अब तो नींद भी मुझको आती नहीं

जब आये तेरी याद मुड़ के जाती नहीं
सजना अब तो नींद भी मुझको आती नहीं
हो मजनू मेरे यार
ये लैला है तैयार
हो जल्दी से ले के आजा
इक डायमंड की रिंग
तेरे लिए दिल का टेलीफोन
है बजता रिंग रिंग रारा रिंग
हो मेरे दिल का टेलीफोन
है बजता रिंग रिंग रारा रिंग
हो मेरे दिल का टेलीफोन...

तू मेरी ड्रीम गर्ल बन जा रे
आई एम् सर्चिंग फॉर यौर लव
ओ मेरी जान चली ना जाए
आई एम् सर्चिंग फॉर यौर लव...

तुझसे बातें करके, मुझे लगता है अच्छा
है झूठे बाकी सारे, मैं आशिक हूँ सच्चा
सामने आ के सुन ले, जो शेर लिखे तुझपे
नहीं ऐसा वैसा शायर, हूँ ग़ालिब का बच्चा
तेरी जो कलाई मेरे हथ लग जाये
बल्ब मुकद्दरों का मेरा जग जाये
कहने लगे हैं मेरे सपने यही
कभी मिल जा तू आ के

मैं माँगूँ तेरा हाथ, मुझे रहना तेरे साथ
हो, रानी मैं तेरी मेरे दिल का तू ही किंग
तेरे लिए दिल का टेलीफोन...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>