Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

वेलकम - Welcome (Shaan, Wajid, Saumya Raoh, Title Track)

$
0
0
Movie/Album: वेलकम (2007)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: शान, वाजिद, सौम्या रोह

वेलकम एवरीबॉडी कम वेलकम
वेलकम टू डे पार्टी वेलकम
हैज़ अनदर गैल फॉर एवरीवन
वेलकम वेलकम वेलकम

इश्कां दा ये नशा, चख ले ज़रा ज़रा
कल का किसे पता, आजा मेरे संग
नचले तू नचले ज़रा ज़रा
दिल का करूँ मैं क्या, तुझपे ये मर मिटा
मुझको न अब सता, आजा मेरे संग
नचले तू नचले ज़रा ज़रा
मस्ती का मौका है, क्यूँ खुद को रोका है
डोंट यू रियली वाना कम
वेलकम...

वेलकम एवरीबॉडी कम वेलकम...
हे हाई हो से हेलो
वेलकम टू द पार्टी
यो माय लव
डोंट यू वाना नो
व्हाट्स गोइंग ऑन इन द पार्टी
वेलकम वेलकम वेलकम

सोचे वो मुझे तो, मुस्कुराऊँ मैं वो ओ ओ
देखे वो मुझे तो,शरमाऊँ मैं
तेरे बिना दिल मेरा मेरा मेरा
नहीं लगता वो ओ ओ
तुझ बिन कहीं न मर जाऊँ मैं
कुछ तो ज़रा सोचो
कुछ तो ज़रा समझो
हैं पास जब तेरे हम
मस्ती का मौका है...

इश्कां दा ये नशा...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>