Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

होंठ रसीले - Honth Rasiley (Shankar, Shreya, Anand, Welcome)

$
0
0
Movie/Album: वेलकम (2007)
Music By: आनन्द राज आनन्द
Lyrics By: आनन्द राज आनन्द
Performed By: आनन्द राज आनन्द, शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल

पंखुड़ियाँ ये गुलाब की सी हैं
हाय मस्तियाँ ये शराब की सी हैं
पंखुड़ियाँ ये गुलाब की सी हैं
मस्तियाँ ये शराब की सी हैं
लोग मेरी अदा पे मरते हैं
जान मुझपे निसार करते हैं

तो आजा तो आजा
तो आजा साथ जी ले
होंठ रसीले तेरे होंठ रसीले
होंठ रसीले तेरे होंठ रसीले
दिल कहता है मेरा ये रस पी ले
होंठ रसीले तेरे

वाह वाह वाह वाह क्या सवाद
लुट गए रे दिल के नवाब
लाजवाब

जाम जब ये छलकने लगता है
हाय, जो भी देखे बहकने लगता है
जाम जब ये छलकने लगता है
जो भी देखे बहकने लगता है
शहर में हर तरफ है ये चर्चा
तेरा जलवा बला का है जलवा
मेरी अदाएँ सब से निराली
दिलों को हिला के रखने वाली
दीवाने हैं तेरे सारे छैल छबीले
होंठ रसीले तेरे...

मेरी बातों में फूल झड़ते हैं
दिल मेरे इश्क़ में बिगड़ते हैं
तेरी बातों में फूल झड़ते हैं
दिल तेरे इश्क़ में बिगड़ते हैं
तेरी चाहत में जो मचलते हैं
बन के परवाने वही जलते हैं
मैं हूँ बिजुरिया, बाँकी बिजुरिया
किस से मिलाऊँ कातिल नजरिया
जो तेरी चाहत की चाहत में जी ले
होंठ रसीले तेरे...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>