Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

तू कुजा मन कुजा - Tu Kuja Mann Kuja (Sunidhi Chauhan, Highway)

$
0
0
Movie/Album: हाईवे (2014)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: इरशाद कामिल
Performed By: सुनिधि चौहान

तू कुजा, मन कुजा
तू कहाँ, मैं कहाँ
कृपा दृष्टि मुझपे भी हो महाराजा
अनगिनत चिंताओं ने घेरा
आस्था है, जो व्यथा है, वो हरेगा तू
सुन मेरी भी, कोई ना मेरा
तू कुजा, मन कुजा...

है भय भयंकर, पथ में कंकर, महाराजा
मुझ अधम से क्यूं तूने मुख फेरा
मैं धरातल से पुकारूँ, हाथ दे अपना
सुन मेरी भी, कोई ना मेरा
निर्धनों का धीर तू है, निर्बलों का बल
सुन मेरी भी कोई ना मेरा
मैं जगत में लापता, मेरा तू पता
मैं कहाँ, बतला?

मैं एकाकी, दे दया की भीख राजा
है धर में, श्वास भी मेरा
तू कुजा, मन कुजा...

मैं कहाँ कहाँ
घनघोर हैं अंधियारे
सब रूठे हैं उजियारे
तन टूटे, मन हारे
किस्मत के डूबे तारे
कोई किरण दिखला रे
हैं सूने पथ सारे
मैं एकाकी, दे दया की भीख राजा
क्या तुझे आभास भी मेरा
तू कुजा, मन कुजा

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>