Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

लिख कर तेरा नाम - Likh Kar Tera Naam (Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Laila Majnu)

$
0
0
Movie/Album: लैला मजनू (1976)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर

कहना इक दीवाना तेरी
याद में आहें भरता है
लिख कर तेरा नाम ज़मीं पर
उसको सजदे करता है

चाक-गिरेबाँ, खाक़-बसर
फिरता है सूनी राहों में
सायों को लिपटाता है
और लैला लैला करता है
लिख कर तेरा नाम...

तेरी एक झलक की ख़ातिर
जान आँखों में अटकी है
जी का ऐसा हाल हुआ है
जीता है न मरता है
लिख कर तेरा नाम...

ख़ुद को भूल गया है लेकिन
तेरी याद नहीं भूला
दिल के जितने ज़ख़्म हैं
उनमें तेरा ही अक़्स उभरता है
लिख कर तेरा नाम...

कहना मेरे दीवाने से
लैला तेरी अमानत है
तेरी बाहों में दम देगी
तू जिसका दम भरता है
दिल के जितने ज़ख़्म हैं
उनमें तेरा ही अक़्स उभरता है

सदक़े जाऊँ इस क़ासिद पर
जिससे ये पैग़ाम मिला
मेरा क़ातिल मेरा मसीहा
अब भी मुझ पर मरता है

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>