Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

मिलती है ज़िन्दगी में - Milti Hai Zindagi Mein (Lata Mangeshkar, Ankhen)

$
0
0
Movie/Album: आँखें (1968)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: लता मंगेशकर

मिलती है ज़िन्दगी में मोहब्बत कभी-कभी
होती है दिलबरों की इनायत कभी-कभी

शर्मा के मुँह ना फेर नज़र के सवाल पर
लाती है ऐसे मोड़ पर किस्मत कभी-कभी
मिलती है ज़िन्दगी में...

खुलते नहीं हैं रोज़ दरीचे बहार के
आती है जान-ए-मन ये क़यामत कभी-कभी
मिलती है ज़िन्दगी में...

तन्हा न कट सकेंगे जवानी के रास्ते
पेश आएगी किसी की ज़रूरत कभी-कभी
मिलती है ज़िन्दगी में...

फिर खो न जाएँ हम कहीं दुनिया की भीड़ में
मिलती है पास आने की मोहलत कभी-कभी
मिलती है ज़िन्दगी में...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>