Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

जन्मों जनम - Janmo Janam (Yasser Desai, Ghost)

$
0
0
Movie/Album: घोस्ट (2019)
Music By: नईम-शाबरी
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: यासेर देसाई

जन्मों जनम का तुझसे
रिश्ता मेरा
मर के भी होंगे ना हम
तुझसे जुदा
पाने की तुझको की है
हमने ख़ता
अब जो भी दुनिया चाहे
दे दे सज़ा

जब भी लिखेगा, तुझे ही लिखेगा
मेरी तक़दीर में मेरा ख़ुदा
जन्मों जनम का...

लफ़्ज़ों की धरती बंजर
उगते हैं कंकर पत्थर
सच्चे हैं जज़्बे मेरे
जज़्बों को दे दे माली
आँखों में पढ़ ले आजा
धड़कन में सुन ले आजा
महसूस कर ले जाना
इस दिल की बेज़बानी
ख़ामोशी की पलकों पर
हर आँसू एक कहानी
ख़ामोशी की पलकों पर
हर आँसू एक कहानी
टूटेंगे जब ये आँसू होगी सदा
गूँजेगी आहों से ये सारी फ़ज़ा
जन्मों जनम का...

तेरा मेरा ये रिश्ता
है आसमाँ पे लिक्खा
ना इसका नाम कोई
ना इसका कोई चेहरा
तोड़ के सारे धागे
निकले हदों से आगे
दीवानगी की ख़ातिर
हमने चुना है सेहरा
हम तुम बहता पानी हैं
पानी पे किसका पहरा
हम तुम बहता पानी हैं
पानी पे किसका पहरा
आज़ाद फ़ितरत अपनी जैसे हवा
मर्ज़ी से अपनी बरसे जैसे घटा
जन्मों-जनम का...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>