Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

सनेड़ो - Sanedo (Mika, Benny, Nikhita, Made In China)

$
0
0
Movie/Album: मेड इन चाइना (2019)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: निरेन भट्ट, जिगर सरैया
Performed By: मीका सिंह, बेनी दयाल, निकिता गांधी

हो नॉटी नॉटी ख़्वाब हैं
और नॉटी है ईमान
सोए थे काफी टाइम से
ओ मेरे जाग जाए अरमाँ
तू मेरी बने जो

हो चाँदनी रात में, बात ही बात में
हाथ मेरे जो तेरा हाथ आए तो
पास आ के जो सजन, मटका ले तू नयन
नटखट ख्वाहिशें हॉर्नी बने तो
दिल में रखे थे कब से सजा के
सच होंगे ओ बलम सपने मेरे वो
दिल में रखे थे कब से सजा के
सच होंगे ओ बलम सपने मेरे वो
सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो
सनेड़ो सनेड़ो, हाँ सारी रात सनेड़ो
सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो
सनेड़ो सनेड़ो, हाँ सारी रात सनेड़ो
बने जो बने जो, बने जो, बने जो
बने जो बने जो, हाँ रानी मेरी बने जो
सनेड़ो सनेड़ो, सनेड़ो सनेड़ो
रात रा सनेड़ो, लाडला सनेड़ो

ते मने जाता जोई पनघट नी वाटे
पुनना चाँदनी, चाँदनी राते
तो फितूर से टकाटक घूर के आ गया
आ गया तू मेरी आँखों के आगे
बेकलेस ब्लाउज़ और साड़ी का पल्लू
पल्लू का फैन है साहरुख और सल्लू
आज तेरा चांस है जगा रोमांस है
तो राजा, आजा मेरे पास आजा
आजा हल्लू हल्लू

के मेरे पिछले जनम का
पुण्या का फल तू है ए ए
के मेरे पिछले जनम का
पुण्या का फल तू
अखु अमदाबाद चल तू जे
अरे खादी ना कपड़ा
नू बोरिंग सू शर्ट हू तू
सटन मा लग तू छे
दिल में रखे थे
कब से सजा के...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles