Movie/Album: मरजावाँ (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: अरिजीत सिंह, तुलसी कुमार
थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कहीं रह जाऊँ मैं
खामोशियाँ तेरी सुनूँ
और दूर कहीं ना जाऊँ मैं
अपनी ख़ुशी दे के मैं तुझे
तेरे दर्द से जुड़ जाऊँ मैं
मिला जो तू यहाँ मुझे
दिलाऊँ मैं यकीं तुझे
रहूँ हो के तेरा/री सदा
बस इतना चाहता/ती हूँ मैं
थोड़ी जगह दे दे मुझे...
हूँ बेसहारा तेरे बिना मैं
तू जो ना हो तो मैं भी नहीं
देखूँ तुझे यारा जितनी दफ़ा मैं
तुझपे है आता मुझको यकीं
सबसे मैं जुदा हो के अभी
तेरी रूह से जुड़ जाऊँ मैं
मिला जो तू यहाँ मुझे...
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: अरिजीत सिंह, तुलसी कुमार
थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कहीं रह जाऊँ मैं
खामोशियाँ तेरी सुनूँ
और दूर कहीं ना जाऊँ मैं
अपनी ख़ुशी दे के मैं तुझे
तेरे दर्द से जुड़ जाऊँ मैं
मिला जो तू यहाँ मुझे
दिलाऊँ मैं यकीं तुझे
रहूँ हो के तेरा/री सदा
बस इतना चाहता/ती हूँ मैं
थोड़ी जगह दे दे मुझे...
हूँ बेसहारा तेरे बिना मैं
तू जो ना हो तो मैं भी नहीं
देखूँ तुझे यारा जितनी दफ़ा मैं
तुझपे है आता मुझको यकीं
सबसे मैं जुदा हो के अभी
तेरी रूह से जुड़ जाऊँ मैं
मिला जो तू यहाँ मुझे...