Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

कैसे बनेगी सरकार - Kaise Banegi Sarkar (Vidhya, Pallavi, Deepa, Motichoor Chaknachoor)

$
0
0
Movie/Album: मोतीचूर चकनाचूर (2019)
Music By: भारत-हितार्थ
Lyrics By: भारत मेनारिया
Performed By: विद्या गोपाल, पल्लवी श्याम सुंदर, दीपा शिरोडकर

नाक कटा के छोरा छोरी
गठबंधन चला बैठे
तोड़ के रे कार्ड रिजेक्शन के
मोहल्ले में ही गुल खिला बैठे

बात सारे मोहल्ले में चल जाए
वर्जिनों की भी दुनिया बदल जाए
इक करे तैयारियाँ लो आई आई कार
इक करे अरमानों की ज़हरीली डकार
कैसे बनेगी सरकार हो
हाँ कैसे बनेगी सरकार हो

ईगो वाला कद्दू ये निगल जाए
जीजा फूफा की दालें भी गल जाए
शगुन की थाली में छेद कहीं है
ऐसी रुकावट पे खेद नहीं है
कैसे बनेगी सरकार...

छोटा सा कॉम्प्रो है जी मान लो
यूँ ना फ्यूचरिया की जान लो
छोटा सा कॉम्प्रो है जी मान लो (मान लो)
यूँ ना फ्यूचरिया की जान लो (जान लो)
क्या तुम हमारे नहीं हो
भीगे छुहारे नहीं हो
हाँ अब कँवारे नहीं हो
बोलो हो (हाँ जी बोलो)

खटिया में जैसे खटमल निकल जाए
फेंटसियों की कुल्फी पिघल जाए
तंग रास्तों से साँवरिया चले
दूधे नहाए जी फूले फले
ऐसे बनेगी सरकार हो
हाँ ऐसे बनेगी सरकार हो

लो अब मौसी से ज्ञान लो

माउथ में बीटल की लाल-लाल लीप रखना
दंगल खेलो तो होठों पे बीप रखना
साल के दो हनीमून ट्रिप करना
कॉम्पलीमेंटों की जेबें भी डीप रखना
वाह वाह वाह वाह
तो सोने के लड्डू पे मारो गुलेल
लो जी मुबारक उमर भर की जेल
बनी रहेगी सरकार हो
बनी रहेगी सरकार हो
बनी रहेगी सरकार हो
नहीं गिरेगी सरकार
नहीं गिरेगी सरकार हो

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>