Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

धीरे चल ऐ भीगी हवा - Dheere Chal Ae Bheegi Hawa (Md.Rafi, Boy Friend)

$
0
0
Movie/Album: बॉय फ्रेंड (1961)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मो.रफ़ी

धीरे चल, धीरे चल, ऐ भीगी हवा
के मेरे बुलबुल की है नींद जवाँ
के कहीं लागे ना किसी की उसे बदनज़र
के मीठे सपनों में खोई है वो बेख़बर
के धीरे चल...

चेहरा कहीं है, ज़ुल्फ़ें कहीं हैं
होश कहाँ है भला इस बहार में, इस बहार में
कलियों से कह दे, आज ना चिटके
चंपाकली है सोयी इंतज़ार में, इंतज़ार में
अरे हो, कितनी है दिलकशी
छायी है बेख़ुदी
हाय मेरी बेबसी
के धीरे चल...

प्यार का भँवरा कहता है तुझसे
ऐसी फ़िज़ा में कोई रागनी न गा
रागनी न गा
नींद के सागर टूट न जाएँ
मेरी क़सम तुझे शोर न मचा
शोर न मचा
अरे हो बादल बड़े बड़े
पहरे पे हैं खड़े
दिल भी तो क्या करे
के धीरे चल...

मौजें रुकी हैं, शाखें झुकी हैं
कैसे सुनाए कोई दिल के साज़ को
दिल के साज़ को
जब वो जगेगी, किस्मत जगेगी
फिर मैं कहूँगा मेरे दिल के राज़ को
दिल के राज़ को
अरे हो आकाश चूम लूँगा
बिन पीये झूम लूँगा
दिल उसे नज़र दूँगा
के धीरे चल...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>