Movie/Album: पागलपंती (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: नेहा कक्कड़, मीका सिंह
हो करती हो रानी क्यूँ इतने बहाने
अरे हम तो कसम से हैं तेरे दीवाने
हाय करती हो रानी क्यूँ इतने बहाने
हम तो कसम से हैं तेरे दीवाने
क्योंकि तुम पर हम हैं
(इतना मजबूत जोड़ है टूटेगा नहीं)
तुम पर हम हैं अटके यारा
दिल भी मारे झटके, हो
क्यूँकि तुम हो हटके
अरे बच के रहना प्यार में
पड़ जाये ना तुझको फटके, हो
क्यूँ मेरे पीछे भटके
दिल को संभालो ज़रा, आग लग जाएगी
छेड़ो ना मुझको राजा, पब्लिक चिल्लाएगी
दिल को संभालो...
हाय पब्लिक से कहना हम आशिक पुराने
आये हैं फिर से हम आँखें लड़ाने
क्यूँकि तुम पर हम हैं
(जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी)
तुम पर हम हैं अटके...
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: नेहा कक्कड़, मीका सिंह
हो करती हो रानी क्यूँ इतने बहाने
अरे हम तो कसम से हैं तेरे दीवाने
हाय करती हो रानी क्यूँ इतने बहाने
हम तो कसम से हैं तेरे दीवाने
क्योंकि तुम पर हम हैं
(इतना मजबूत जोड़ है टूटेगा नहीं)
तुम पर हम हैं अटके यारा
दिल भी मारे झटके, हो
क्यूँकि तुम हो हटके
अरे बच के रहना प्यार में
पड़ जाये ना तुझको फटके, हो
क्यूँ मेरे पीछे भटके
दिल को संभालो ज़रा, आग लग जाएगी
छेड़ो ना मुझको राजा, पब्लिक चिल्लाएगी
दिल को संभालो...
हाय पब्लिक से कहना हम आशिक पुराने
आये हैं फिर से हम आँखें लड़ाने
क्यूँकि तुम पर हम हैं
(जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी)
तुम पर हम हैं अटके...