Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

लड़का ये कहता है - Ladka Ye Kehta Hai (K.K., Main Prem Ki Diwani Hoon)

$
0
0
Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: के.के.

हुस्न का मारा हूँ, दिल से बेगाना हूँ
मस्ताना अजनबी हूँ, थोड़ा-सा दीवाना हूँ
महकी हवाओं ने मुझको बुलाया है
परियों की नगरी में परदेसी आया है

लड़का ये कहता है लड़की से
होंठों पे दबी-दबी हँसी से
आया हूँ दूर से, करने मैं दोस्ती
हाथ मिला लो अजनबी से
जान लो, मान लो
चेहरा मेरा पहचान लो
लड़का ये कहता...

आपका साथ तो सुहाना है
बातों में मीठा तराना है
दिल के कोने में बिठा लो जी
कितना अकेला दीवाना है
लड़का ये कहता है लड़की से
दे दो जवाब मुझे जल्दी से
आया हूँ दूर से...

क्यों डरती हो दिल नहीं तोडूँगा
मैं तेरा साथ नहीं छोडूँगा
मुझको कभी आज़मा लो जी
तुम से कभी मुह ना मोडूँगा
लड़का ये कहता है लड़की से
इठलाती शर्माती शर्मीली से
आया हूँ दूर से...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>