Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

छन छन - Chhan Chhan (Vinod Rathod, Shreya Ghoshal, Munna Bhai MBBS)

$
0
0
Movie/Album: मुन्ना भाई MBBS (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: राहत इन्दौरी
Performed By: विनोद राठोड़, श्रेया घोषाल

छन छन, छनन छन छन छन
मन गाये क्यूँ
सन सन हवा सन सन सन
लहराए क्यूँ

शायद हवा ने सुन लिया
तूने किसी को चुन लिया
कंगन खननन खन खन खन
क्यूँ खनके रे
हो झांझर, झननन झन झन झन
क्यूँ झनके रे
झनकार तेरे मेरे प्यार की है
धुन ये मोहब्बत के इकरार की है
छन छन...

मेरे आँचल की लहरों से बदल ने ये
पूछा है क्या
पूछा है बादल ने
क्या है आँचल में
आँचल में हैं, ख़्वाब तुम्हारे
आँचल पर है, नाम तुम्हारा
आँचल में है दिल की धड़कन
धड़कन में भी प्यार तुम्हारा
धड़कन की आवाज़, यूँ ढल रही है
पायल पहन कर, हवा चल रही है
छन छन...

आँखों आँखों में आँखों से इन आँखों का
कहना है क्या
आँखों का कहना है
आँखों में रहना है
आँखें मेरी मंज़र तेरा
इन आँखों में घर है तेरा
सुन लेती है मेरी आँखें
जो कहती हैं तेरी आँखें
आँखों में सपने सँवरने लगे हैं
साँसों में घुँघरू बिखरने लगे हैं
छन छन...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>