Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

मन में शिवा - Mann Mein Shiva (Kunal Ganjawala, Deepanshi, Padmanath, Panipat)

$
0
0
Movie/Album: पानीपत (2019)
Music By: अजय-अतुल
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: कुणाल गांजावाला, दीपांशी नागर, पदमनाभ गायकवाड़

चमके सितारे देखो हमारे
शत्रु तो सारे हारे जय हो
हम वो सिपाही जो है सदा ही
रूप शिवा का धारे जय हो

हे आज अंधेरे छटे हैं
कम हुए हैं घटे हैं
कल जो दुश्मन यहाँ थे
आज पीछे हटे हैं
गाती ये धरती है
गाता ये अम्बर है
गाती है सारी हवा
तेरे मन में शिवा
मेरे मन में शिवा
साँसों में शिवा
प्राणों में शिवा
हर घड़ी में शिवा
हर दिशा में शिवा
आज गूँजा हुआ है
जय जय शिवा
तेरे मन में शिवा...

हर हर महादेव
हर हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर हर महादेव
हर हर महादेव
हर हर हर हर महादेव

सारी दीवारें भी सारी तलवारें भी
तुमने दुश्मन की अब तोड़ दी हैं
आई थी आँधियाँ जिस दिशा से
यहाँ उस दिशा मोड़ दी है

जीतना था हमें, हारना था उन्हें
ये तो होना ही था, सुन ले भाऊ
रात ढलनी ही थी
दिन निकलना ही था
ये तो होना था भाऊ
हो अपना जीवन निराला है
इसको हमने ही ढाला है
वीरता की वो ज्वाला है
जिसको सीने में पाला है
कहती ये ज्वाला है
कहता ये जीवन है
कहता समय है सदा
तेरे मन में शिवा...

हाँ मर्द मराठी माटी चा
छत्रपति सह्याद्रि जहा
आठवे शिवाजी राजा जा
मंदी तो तुम शिवराया
राहु देख पीछि छाया
आठवे शिवाजी राजा जगा

हो, क्यूँ ना हम हो मगन
क्यूँ ना झूमे ये मन
भाग्य अपना बदल डाला हमने
आज एक जीत की धरती से
प्रीत की पहनी है माला हमने
पार उतरना ही था
ये तो करना ही था
ये तो होना ही था
सुन ले भाऊ
उनको जाना ही था
हमको आना ही था
ये तो होना था भाऊ

हो देस भी आज अपना है
देस पे राज अपना है
अपना ही तो सिंहासन है
अब तो है ताज अपना है
हिम्मत की अग्नि में
लोहा पिघलता है
विश्वास हमको हुआ
तेरे मन में शिवा...

हर हर महादेव...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>