Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

तू ही यार मेरा - Tu Hi Yaar Mera (Neha Kakkar, Arijit Singh, Pati Patni Aur Woh)

$
0
0
Movie/Album: पति पत्नी और वो (2019)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: समीर
Performed By: नेहा कक्कड़, अरिजीत सिंह

अखियाँ मेरी पूछ रही हैं दिल को
मेरे चैन नहीं हाँ कित्थे लड़ाइयाँ वे
तू अँखियाँ कित्थे लड़ाइयाँ वे
कैसे तुझको मैं बताऊँ
राहें तेरी तकती जाऊँ
नींदा चुराइयाँ वे
तू मेरियाँ निदां चुराइयाँ वे

धड़कन ये कहती है
दिल तेरे बिन धड़के ना
इक तू ही यार मेरा
मुझको क्या दुनिया से लेना
धड़कन ये कहती है...

तुझमें रात मेरी, तुझमें दिन मेरे
लम्हा इक जियूँ ना, मैं तो बिन तेरे
है तेरे साथ सफ़र
जाना मुझे है किधर
के बीत जाए तुझमें ये उमर
इक पल की भी अब तो
दूरी ना मुझको देना
इक तू ही यार मेरा
मुझको क्या दुनिया से लेना
एक तू ही यार मेरा...

हिस्सा है तू अब तो मेरे
दिल के जज़्बातों का
तू लफ्ज़ है ठहरा हुआ
बस मेरी बातों का
आँखें ये कहती हैं
तू सामने मेरे रहना
इक तू ही यार मेरा...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>