Movie/Album: द बॉडी (2019)
Music By: शमीर टंडन
Lyrics By: समीर
Performed By: सनी, अल्तमश फरीदी
रोम रोम तेरे इश्क में डूबा
साँसें जपें तेरी माला
तू मेरी रातों की दूधिया चाँदनी
तू मेरे दिन का उजाला
मैंने किया है अमर प्रेम तुझसे
कैसे तुझे समझाऊँ
सारी उमर न मिलेगा तुझको
ऐसा चाहने वाला
रोम रोम…
तेरे इश्क में डूबा
यादों के जंगल में
देखो कहीं खो गया हूँ
खूद की भी सुध-बुध से
मैं बेख़बर हो गया हूँ
आवारा साँसे हैं बेचैन मन है
बेचैन मन में तेरी ही लगन है
मैंने किया है अमर प्रेम तुझसे...
रोम रोम तेरे इश्क में डूबा...
Music By: शमीर टंडन
Lyrics By: समीर
Performed By: सनी, अल्तमश फरीदी
रोम रोम तेरे इश्क में डूबा
साँसें जपें तेरी माला
तू मेरी रातों की दूधिया चाँदनी
तू मेरे दिन का उजाला
मैंने किया है अमर प्रेम तुझसे
कैसे तुझे समझाऊँ
सारी उमर न मिलेगा तुझको
ऐसा चाहने वाला
रोम रोम…
तेरे इश्क में डूबा
यादों के जंगल में
देखो कहीं खो गया हूँ
खूद की भी सुध-बुध से
मैं बेख़बर हो गया हूँ
आवारा साँसे हैं बेचैन मन है
बेचैन मन में तेरी ही लगन है
मैंने किया है अमर प्रेम तुझसे...
रोम रोम तेरे इश्क में डूबा...