Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

मुन्ना बदनाम हुआ - Munna Badnaam Hua (Badshah, Mamta Sharma, Kamaal Khan, Dabangg 3)

$
0
0
Movie/Album: दबंग 3 (2019)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: दानिश साबरी, बादशाह
Performed By: बादशाह, ममता शर्मा, कमाल खान

प्यार में ऐसे पगला गए हैं
पाण्डे जी ने काण्ड कर दिया
अरे काण्ड कर दिया
अरे काण्ड कर दिया
तुमने माँगा यूपी गोरी
नाम तेरे ब्रह्माण्ड कर दिया

पाण्डे खड़े हैं देखो चश्मा लगई के
पान का बीड़ा गिलौरी चबई के
(क्या बात है)
देखे नगर सारी देखे गुजरिया
लागे कहीं ना इनको नजरिया
पाण्डे खड़े हैं देखो देखो देखो
(तनिक बात सुनिये)

इनोसेंट से पहले थे कहिती थी दुनिया
तूने बिगाड़ दिया ओ मेरी मुनिया
मुछों का पहाड़ बना के
सेट वेट का जेल लगा के
अरे आँखों पे चश्मा चढ़ाया
सेट वेट का जेल लगा के
तेरे पीछे-पीछे मेरी जान
ये कमाल हुआ रे

मुन्ना बदनाम हुआ
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ
(भोकाल कर दिए)

कहते हैं
कालर पे चश्मा टिका के
मुछों का बाण बना के
लग गए हैं तेरे पीछे
सेट वेट का जेल लगा के
हम हैं तेरे पीछे
यूपी के सब रस्ते नाप दिए हैं
तेरे चक्कर में ओ रानी
कितनों को कंटाप दिए हैं
तेरी गली के बच्चों को
मेरी बुलेट का नंबर याद हो गया
हमरे घर वाले सोचे
लौंडा उनका बर्बाद हो गया

बॉर्डर जैसी बॉडी है
पर ड्यूटी करते थाणे में
(ड्यूटी करते थाने में
ड्यूटी करते थाने में)
तोड़-फोड़ ये करते हैं
पर इंटेरेस्ट है गाने में
(इंटेरेस्ट है गाने में
जी इंटेरेस्ट है गाने में)

हैं चर्चे आम तेरे
सुबह से शाम में तेरे
दिल क्या संभाले कोई
हैं ऐसे काम तेरे
खींचे ऐसी टांग मेरी
जान दिल बेईमान हुआ रे

गाना रिवाइंड हुआ
मुन्ना बदनाम हुआ...
(मोगेम्बो खुश हुआ)

बेहद नुकसान हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
हाँ बेहद नुकसान हुआ डार्लिंग तेरे लिए
दिल तेरे नाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
सलमान खान हुआ डार्लिंग तेरे लिए

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>