Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

नैना लड़े - Naina Lade (Javed Ali, Dabangg 3)

Movie/Album: दबंग 3 (2019)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: दानिश साबरी
Performed By: जावेद अली

दिल की बातें कही हैं
उसने पलकें झुका के
इक नज़र उसने देखा
हमको जो मुस्कुरा के
हम जहाँ थे वहीं पर
खड़े रह गए
उनसे नैना लड़े के लड़े रह गए
नैना लड़े के लड़े रह गए
नैना लड़े के लड़े रह गए...

जन्नत में भी शायद न हो
कोई हूर उस हसीं की तरह
देखा नहीं चेहरे पे हमने
कहीं नूर उस हसीं की तरह
इश्क की वो इब्तिदा है
हुस्न की वो इंतेहा है
बा खुदा बा खुदा
क्या बताऊँ अचानक
क्या हुआ है मुझे
मुस्कुरा के जो उसने
जब से देखा मुझे
तीर नज़रों के दिल में
गड़े रह गए
उनसे नैना लड़े के लड़े रह गए...

चश्मे करम कीजिये
सरकार हमारी तरफ
देखो इधर भी एक बार
ऐ यार हमारी तरफ
है असर ये इक नज़र का
रोग हमने उम्र भर का
ले लिया, ले लिया
दिल की बातें ये सब
उनसे जा कर कहें
हर घड़ी हर समय
उसके संग हम रहें
ख्वाब आँखों में कितने
जड़े रह गए
उनसे नैना लड़े के लड़े रह गए...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles