Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

ऐ मेरी ज़िन्दगी - Aye Meri Zindagi (Udit Narayan, Shreya Ghoshal, Saaya)

$
0
0

Movie/Album: साया (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: उदित नारायण, श्रेया घोषाल

ऐ मेरी ज़िन्दगी तू मेरे साथ है
अब मुझे इस ज़माने की परवाह नहीं
जान ले लूँ भी मैं, जान दे दूँ भी मैं
कोई कीमत चुकाने की परवाह नहीं
ऐ मेरी ज़िन्दगी...

तेरी चाहत-सी कोई भी चाहत नहीं
क्योंकि इसमें कहीं भी बनावट नहीं
कुदरतन हुस्न तेरा है सब से हसीं
दुनियादारी की इसमें मिलावट नहीं
इसको पाना है मुझको किसी हाल में
इस पे जाँ भी गँवाने की परवाह नहीं
ऐ मेरी ज़िन्दगी...

है तेरी चूड़ियों का खनकना मेरा
और तेरे गेसुओं का महकना मेरा
नक्श रहता है हर पल मेरे जिस्म पे
वो लिपटना तेरा, वो सिमटना तेरा
मेरी आँखों को बस तेरा दीदार हो
कुछ मुझे और पाने की परवाह नहीं
ऐ मेरी ज़िन्दगी...

तू ख़ुदा है मेरा, मेरा ईमान है
इश्क करना तेरा मुझ पे एहसान है
तू सुबह का उजाला मेरे वास्ते
तू मेरे वास्ते दिलनशीं शाम है
तेरे दिल में ठिकाना रहे उम्र भर
फिर किसी आशियाने की परवाह नहीं
ऐ मेरी ज़िन्दगी...

उदास - Sad Version
जिस्म मरने से इंसान मरता नहीं
बस बदल जाता है वो फ़क़त याद में
ज़िन्दा हो जाता है खुद बखुद हर घड़ी
उस के हर ज़िक्र में, उसकी हर बात में
हम भुलाकर उसे भूल सकते नहीं
इसलिए भूल जाने की परवाह नहीं
ऐ मेरी ज़िन्दगी...


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>