Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

मिले सुर - Mile Sur (Navraj, Shalmali, Divya, Vaayu, Shashwat, I P Singh, Rakesh, Street Dancer 3D)

Movie/Album: स्ट्रीट डांसर 3D (2020)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: वायु, आई पी सिंह, जिगर सरैया
Performed By: नवराज हंस, शलमली खोलगड़े, दिव्य कुमार, वायु, शाश्वत सिंह, आई पी सिंह, राकेश मैनी

पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा
पिंड सुणीदा तारा होए
मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा यारा कदे ना हारा

हो पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा
पिंड सुणीदा तारा
हो पिंडा विच्चों पिंड सुणीदा
पिंड सुणीदा तारा

होए मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा
हो मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा
यारा कदे ना हारा
हो मित्र मेरे ने जित्त ही जाणा
यारा कदे ना हारा
डांस ए करदा ए
जिवें टिम-टिम करदा तारा
डांस ए करदा ए
जिवें टिम-टिम करदा तारा
डांस ए करदा ए

हो छड्ड नफरत को तू यारा
किंदा ए मेरा ढोल वजदा
हो प्यार ही तां सबदा सहारा
किंदा ए मेरा ढोल वजदा

प्यार तू सब नू कर लैना
हाथ बढ़ा के फड़ लैना
आ गले से लगा ले दोबारा
मिले सुर मेरा तुम्हारा
तो सुर बने हमारा
मिले सुर मेरा तुम्हारा
तो सुर बने हमारा
मिले सुर मेरा तुम्हारा
तो सुर बने हमारा

एक सा है तेरे मेरे दिल का संगीत
मेरे मीत क्यूँ है लड़ना झगड़ना, क्या हार जीत
प्यार से देखो तो सारी दुनिया है फ्रेंडली
यारी में यारों कोई मंगता नहीं कुंडली
रेज़ करो उंगली या डांस लाइक अ जंगली
तारों सितारों में पार्टी करे मंडली
सो आई से आ जाओ सारे सही से
दोस्ती निभाने का लगता नहीं लाइसेंस
आ जाओ झूमके मारेंगे ठुमके
धरती हिलाए थोड़ी दाएँ थोड़ी बाएँ से
तो अपनी दिलों की फ्रीक्वेंसी करेक्ट है
सबसे कम्पेटिबल होती कनेक्ट है
म्यूजिक भी सेट है, विज़ुअल इफ़ेक्ट है
दिल में जगह है तो सब बंदोबस्त है
समझो हमारा ज़माना है सारा
जो मिल जाए सुर मेरा तुम्हारा

(मिले सुर मेरा तुम्हारा
तो सुर बने हमारा)

सपनों को थोड़ी ज़ेहमत जो मिले
हाँ सपनों को थोड़ी ज़ेहमत जो मिले
हिम्मत है तो थोड़ी किस्मत भी मिले
हो ख्वाहिशें खड़ी तो मिले रहमत भी
ऐ खुदा कहीं भी नफरत ना मिले

हो धक-धक सब साँसें
जब एक हवा से भर जाए
तक-तक-तक आसमाँ जहाँ
भी इक साथ आए
धक-धक-धक आग भी
हर सीने में मिल जाए
रग-रग में एक रंग
देखो बहता जाए

प्यार तू सब नू कर लैना...

(छड्ड नफरत को तू यारा
किंदा ए मेरा
छड्ड नफरत को तू यारा
किंदा ए मेरा)

मिले सुर मेरा तुम्हारा...

हो आपणेयां दी पिछाण हुंदी
छड्ड तां दे निगाहें
दिलों ते मारो आवाज़ कदे वी
भज भज सुनन नू अदे ने

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>