Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

दिल मेरा एक आस का - Dil Mera Ek Aas Ka (Subir Sen, Aas Ka Panchhi)

$
0
0
Movie/Album: आस का पंछी (1961)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: सुबीर सेन

दिल मेरा एक आस का पंछी
उड़ता है ऊँचे गगन पर
पहुँचेगा का एक दिन कभी तो
चाँद की उजली जमीन पर
दिल मेरा एक आस का पंछी...

ये दुनिया है नौजवानों की
ज़माना है नौजवानों का
हवाएँ भी गुनगुनाती हैं
तराना हम नौजवानों का
बदलेगी इक दिन ये हस्ती
चमकेगा एक दिन मुकद्दर
आएगा झूमता सवेरा
जीवन में रोशनी को लेकर
दिल मेरा एक आस का पंछी...

कभी मंज़िल भी मिल जाएगी
अभी तो हर आस बाकी है
उमीदों पर नौबहारें हैं
जहाँ तक ये साँस बाकी है
पूरी होगी हर तमन्ना
छू लूँगा आसमाँ को बढ़कर
चाहे तो रुक ना सकेगा
दुनिया के रास्तों पे चलकर
दिल मेरा एक...

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3590

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>