Quantcast
Channel: Lyrics In Hindi - लफ़्ज़ों का खेल
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

माता का जगराता - Maata Ka Jaagrata (Farhad Shamsuddin Samji, Laxmii)

$
0
0
Movie/Album: लक्ष्मी (2020)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: फरहाद शमसुद्दीन सामजी
Performed By: फरहाद शमसुद्दीन सामजी

ट्यून चेंज है बाबा

(जय हो)
(जय हो)

उसका टाइम आएगा
उसका टाइम आएगा
उसका टाइम आएगा
उसका टाइम आएगा
उठ उठ उठ उठ
ओये उठ

उठ जगराता की रात है
माता का साथ है
शेरावाली के दरबार में
जो भी ज्योत जलाएगा
उसका टाइम आएगा
उसका टाइम आएगा

(उसका टाइम आएगा)
(उसका टाइम आएगा)
(उसका टाइम आएगा)
(उसका टाइम आएगा)
जय माता दी

भक्ति में मग्न होके
लग्न से जो गायेगा
उसका टाइम आएगा
उसका टाइम आएगा
माता के चरणों में
जो भी सर झुकाएगा
उसका टाइम आएगा
आएगा आएगा

उजाला वो देती है
निराला खेल खेलती है
दुखों के बोझ को
किनारा वो करती है
क्यूँ

क्यूँकि उसका टाइम आएगा
उसका टाइम आएगा
जो माता का वरदान
आज रात लेके जाएगा
उसका टाइम आएगा...

डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग
डंग डंग डंग डंग डंग डंग डंग

बिगड़ी बनाने वाली तू
काली दुर्गा भवानी तू

ओये सबदी पालनहारी तू
जननी जगत जलाली तू

ओ तेरे धाम दे
आगे ना धाम दूजा
मेरी श्रद्धा तू, मेरी तू पूजा

काला काला काला काला काला काला
काला काला काला काला काला काला...

ओये काला काला चश्मा दुनिया दा
उतार दे माँ दे चरणा’च आ
काला काला चश्मा दुनिया दा
उतार दे माँ दे चरणा’च आ
काला काला चश्मा दुनिया दा...

हो
कानों में इक माँ को बात सुणावा नि
तेरी मैय्या वेख के जग नू मैं भूल जावां नि
संकट होता तेणु कोळ बुलावा नि
अर्पन है समर्पन सब तेरे नाळ

झुके चरणों विच मेरी हर भावना
पूरी हो के रहेगी मनोकामना
होर दस क्यूँ ना तरीफा करां मैं मैय्या
होर दस क्यूँ ना तरीफा करां मैं मैय्या
होर दस क्यूँ ना तरीफा करां मैं मैय्या
होर दस क्यूँ ना तरीफा करां मैं मैय्या

माता में रेमाइन माता में रेमाइन
तू करे ग्लो पुजारी करे शाइन
तू करे ग्लो
ओ माता शेरावाली
तेरे भक्तों की रोज़
आबादी है
रोज़ करे ग्रो ग्रो ग्रो

माता हंड्रेड में से तू हंड्रेड
ऐसी ऐसी कहीं ना तेरी तेरी महिमा
से करा दे आज मेरा इंट्रो
दया का भंडार जाने ये संसार
तुझ में ना कोई फ्लो फ्लो फ्लो फ्लो फ्लो

होर दस किनिया तरीफां करां मैं मैय्या
होर दस किनिया तरीफां करां मैं मैय्या
होर दस किनिया तरीफां करां मैं मैय्या
होर दस किनिया तरीफां करां मैं मैय्या

हो, हो हो हो, हो हो हो हो हो
जय, जय माता, जय जय माता दी

मैं निकला ओ गड्डी ले के
ओ मैं निकला ओ गड्डी ले के
नोटों की ओ ठप्पी ले के
माँ के चरणों में दे आया
मैं मोह माया छोड़ आया
ओ माँ के चरणों में दे आया
मैं मोह माया छोड़ आया
जय माता दी

माता की सेवा में जो खोया
उसने सब पाया
मैं मोह माया छोड़ आया

हो, हो हो हो, हो हो हो हो हो
जय, जय माता, जय जय माता दी

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3592

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>